
नागौर जिले में मकराना पुलिस थाना क्षेत्र के बरवाली गांव का है मामला, जमीनी विवाद की सूचना पर गई पुलिस ने एक दलित परिवार की महिला पीटा-घसीटा, धक्का-मुक्की भी हुई, पुलिस से उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने परिवादी के खिलाफ ही दर्ज किया राजकार्य बाधा और सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने का मामला, घटना में एएसआई सहित कई पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे चोटिल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वीडियो शेयर कर लिखा, एक दलित परिवार की महिला के साथ पुलिस द्वारा मारपीट, अभद्रता और उत्पीड़न की ये तस्वीरें राजस्थान में समानता, गरिमा एवं न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है. दलितों के प्रति दुर्व्यवहार की भावना और भाजपा सरकार में पुलिसिया सत्ता के दुरुपयोग की सच्चाई उजागर करती है. राजस्थान सरकार मामले में दखल देकर पीड़ित परिवार को न्याय एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.