
बीकानेर पुलिस की ओर से एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार देर रात गांव तौलियासर में स्थित एक होटल पर दबिश देकर 240 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. SHO जितेंद्र स्वामी ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना पर एसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व टीम बनाकर में जय भैरूनाथ होटल में छापेमारी की गई. इस दौरान अशोक जाट नामक युवक को मौके पर ही पकड़ा गया, जिसके पास से 240 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल पुनीत कुमार, अनील मील, नेमीचंद और जयप्रकाश शामिल रहे.

