
बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में एक गाय के गले में बंधी रस्सी से फंदा लगने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल क्षेत्र के माडिया गांव का निवासी रामस्वरूप बिश्नोई अपनी पालतू गाय को लेकर गौशाला गया था. गाय के गले में बंधी रस्सी रामस्वरूप के हाथ में थी. वह जैसे ही गौशाला में गया तो वहां सांड आपस में भिड़ गए. जिसके बाद हुई भागादौड़ी के बीच रामस्वरूप भी गाय की रस्सी पकड़कर भागा तो दुर्भाग्यपूर्वक रस्सी उसके गले में आ गई और कसकर फंदा लग गया जिससे रामस्वरूप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रामस्वरूप बिश्नोई के भाई दिलीप कुमार ने नोखा पुलिस थाने में मृग की रिपोर्ट दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने रामस्वरूप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.