
Many important decisions were taken in the cabinet meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान सरकार की कैबिनेट की बैठक रविवार को आयोजित की हुई. मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पहली बार कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. कैबिनेट बैठक पर संबोधित करते हुए वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि बैठक में राजस्थान की नई निवेश प्रोत्साहन योजना को राइजिंग राजस्थान समिट से पहले मंजूरी दी गई है. इसके अलावा पर्यटन, निर्यात, खनन सहित सभी क्षेत्रों को लाभ, नई पुरानी और बीमार यूनिट्स को लाभ मिलेगा. वहीं कई तरह की रियायतों को मंज़ूरी, एमएसएमई सेक्टर को भी लाभ, स्वतंत्र पत्रकार के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु अब 45 वर्ष की गई.
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कर्मचारियों के हितों के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती में दसवीं पास योग्यता अनिवार्य, राजस्थान कर्मचारी भर्ती चयन बोर्ड लिखित परीक्षा से चयन करवाएगा. वहीं वाहन चालक का भी दसवीं पास होना आवश्यक किया गया है. इसके साथ सौर ऊर्जा के प्रस्तावों को राज्यहित में मंज़ूरी दी गई है और इसके लिए 10,418 हेक्टेयर भूमि अब तक आवंटित की गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट लगाने के दौरान खास तौर से ध्यान रखा जाएगा कि ग्रीनरी ख़त्म नहीं हो. जितने पेड़ काटे तो दस गुना लगाए जाएंगे. इसके लिए 12 हज़ार करोड़ रुपये का नया निवेश प्रस्तावित किया गया है.