
Mayor gave instructions to replace road lights and damaged poles
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में दिपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में नगर निगम द्वारा प्रकाश व्यवस्था हेतु सभी 80 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा हाल ही में खरीद की गई 3000 स्ट्रीट लाइट में से 2125 स्ट्रीट लाइट वार्डों में लगाने का कार्य किया जा रहा है तथा मरीजों तथा मेडिकल स्टूडेंट्स की सुरक्षादृष्टि से 100 लाइट्स पीबीएम् हॉस्पिटल को सुपुर्द की गयी हैं. शेष लाइट्स निगम भंडार में आगामी आवश्यकताओं हेतु रिज़र्व रखी गयी है.
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और आयुक्त मयंक मनीष द्वारा विद्युत् शाखा की बैठक के बाद निगम क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गों तथा हाईवे पर क्षतिग्रस्त पोल बदलने तथा बंद लाइटों के स्थान पर नवीन लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए नगर निगम द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसके अनुसार निगम क्षेत्र में कुल 70 क्षतिग्रस्त पोल बदले जायेंगे तथा 39 बंद लाइटों के स्थान पर नई लाइट लगाई जायेगी.
26 लाख की निविदा स्वीकृत
बीकानेर नगर निगम द्वारा इन सभी 70 पोल बदलने के लिए 25.99 लाख की निविदा बनाई गयी है, जिसे आयुक्त एवं महापौर द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है. नगर निगम प्रकाश व्यवस्था से जुड़े सभी कार्य दिवाली से पहले पूरे करने के लिए प्रयासरत है. निगम क्षेत्र में मुख्य मार्गों एवं हाईवे के साथ वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने से एक बारगी जनमानस को भारी राहत मिलेगी ।
एप पर अपलोड हो रहा स्ट्रीट लाइट्स का रिकॉर्ड
सभी स्ट्रीट लाइट्स के रिकॉर्ड का संधारण नगर निगम द्वारा बन्नाई गयी एप के माध्यम से किया जा रहा है. एप पर रिकॉर्ड संधारण के पीछे नगर निगम का मंतव्य भ्रष्टाचार और लीकेज को रोकने के साथ सभी लाइट्स पोल पर लगे यह सुनिश्चित करना है. इस एप पर स्ट्रीट लाइट लगने से पहले पोल नंबर के साथ फोटो तथा स्ट्रीट लाइट लगने के बाद पुनः पोल नंबर के साथ फोटो अपलोड किया जा रहा है.
महापौर मुशीला कंवर ने बताया की पहले चुनावों की आचार संहिता के कारण वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने का कार्य स्थगित किया गया था. अभी समस्त 80 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जारी है, कुछ वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाई जा चुकी है तथा 4-6 टीमों के माध्यम से शेष सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य दिवाली से पहले पूर्ण किया जायेगा. रात्रि निरिक्षण के दौरान मुख्य मागों एवं हाईवे पर कुछ पोल क्षतिग्रस्त तथा कुछ लाइट्स बंद मिली जिनको लेकर बैठक में क्षतिग्रस्त पोल बदलने तथा बंद लाइटों के स्थान पर नयी लाइट लगाने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है की दिवाली में पूर्व इस कार्य को भी संपादित किया जावे साथ ही अतिरिक्त टीम की सहायता से वार्डो में बंद स्ट्रीट लाइट रिपेयर का भी कार्य किया जा रहा है. निगम का यह प्रयास रहेगा की दिवाली से पूर्व समस्त निगम क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो.
आयुक्त मयंक मनीष ने बताया की निगम लगातार दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए कार्य कर रहा है.. हमने संवेदक को आदेशित कर अतिरिक्त लेबर की सहायता से स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य दिवाली से पहले पूरा करने के लिए कहा है. साथ ही निगम क्षेत्र के सर्वे में दर्शित मुख्य मार्गों एवं हाईवे के क्षतिग्रस्त लाइट पोल एवं बंद लाइट बदलने के लिए 25.99 लाख की निविदा स्वीकृत की गयी है. हमारा प्रयास है की दिवाली ने पहले यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जावे.
बीकानेर में क्षतिग्रस्त व बिना लाइट के पोल की स्थिति इस प्रकार है –
क्रम संख्या स्थान क्षतिग्रस्त पोल बिना लाइट वाले पोल
1. गंगानगर सर्किल से बीछवाल 30 2
2. गंगानगर सर्किल से म्यूजियम 6 2
3. सीकट हाउस से हल्दीराम प्याऊ 3 9
4. हलीराम प्याऊ से जोधपुर बाइपास 0 9
5. रवीन्द्र थिएटर रोड 1 1
6. ढोलामारू रोड 2 2
7. गंगानगर सर्कल से जैसलमेर रोड 13 1
8. पूगल फांटा से सब्जी मंडी 1 3
9. पंडित धर्म कांटा से एमपी नगर तक 3 0
10. गंगानगर सर्कल से तीर्थंभ 1 2
11. तीर्थंभ से करणी सिंह तक स्टेडियम 0 0
12. तीर्थंभ से एम.एन. अस्पताल 2 3
13. एम.एन. अस्पताल से दीनदयाल सर्किल 0 0
14. जिला परिषद रोड से दीनदयाल कार्यालय 1 0
15. रानी बाजार पुलिया 0 4
16. रानी बाजार पुल से मेडिकल कॉलेज सर्किल 2 1
17. पीबीएम अस्पताल रोड 0 0
18. मेडिकल से नागणेची माताजी मंदिर सर्कल 4 0
19. पूर्णसिंह सर्कल से म्यूजियम सर्कल 1 0
कुल:- 70 39