
Meeting on Rising Rajasthan Global Investment Summit in Sridungargarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – श्रीडूंगरगढ़ में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेट समिट के जिला स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित बैठक मंगलवार को यहां पंचायत समिति सभागर में विधायक ताराचंद सारस्वत की मौजूदगी में हुई. बैठक में सारस्वत ने कहा कि व्यापारी वर्ग को रीको का समुचित लाभ मिलें इसके हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रीको क्षेत्र की स्थापना श्रीडूंगरगढ़ में हो इसके लिए विधानसभा में भी मांग की गई थी. जिसके बाद यहां कालू रोड़ पर रीको ओधोगिक क्षैत्र के लिए जमीन चिन्हित की गई है. जल्द इसके विकास के लिए कार्य शुरू होंगे.
उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने कहा कि व्यापारियों को रीको का लाभ मिलें इसके लिए प्रशासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास होंगे. बैठक में रीको के लिये जमीन आवंटन, रीको विकास कार्यक्रम, ओधोगिक गतिविधियों पर चर्चा हुई. रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा ने रीको के अंतर्गत और जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने समिट से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिट 9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगी. इससे पूर्व जिला स्तरीय समिट का आयोजन 13 नवंबर को लक्ष्मी निवास पैलेस में होगा. इसके संबंध में जिले के निवेशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में श्रीडूंगरगढ़ के छ: निवेशकों ने 20 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति जताई है. इससे लगभग तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, भँवर लाल सारण,रजनीकांत सारस्वत, नोरंग नाथ सिद्ध, सुल्तान नाथ सिद्ध, मूलाराम सहु, रामदयाल बाना, विजय कुमार सेवग, ओमप्रकाश बाना, दुर्गाराम महिया, कानाराम तरड़ मौजूद रहें.