
बीकानेर जिले में अभी भी कई क्षेत्रों की गांव-ढाणियां बिजली कनेक्शन से वंचित है. हांलाकि सरकार अपने स्तर पर प्रयासरत है लेकिन कार्मिक इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है. मंगलवार को जिले में नोखा उपखंड क्षेत्र के जांगलू गांव की सैकड़ों ढाणियों के ग्रामीण स्थानीय युवा नेता मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचे और बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए के साथ ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान मंगनाराम केड़ली मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने 2023 में घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए विभाग में डिमांड राशि जमा करवा दी थी लेकिन विभागीय कमियों के कारण अभी तक कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली के बिना जीवन बेहद कठिन हो रहा है. विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करे. इस दौरान एडवोकेट लेखराम चौहान, रामदयाल जांगलू, हेतराम मेहरड़ा, बद्रीराम परिहार समेत कई लोग बिजली कनेक्शन की गुहार लगाने पहुंचे.
