
बीकानेर प्रवास पर आए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सिंनजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी मद के तहत जिले के 18 राजकीय विद्यालयों के पुस्तकालय उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया. सिंनजेंटा द्वारा सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका परियोजना के तहत इन विद्यालयों के पुस्तकालयों में आवश्यक सौंदर्यकरण कार्य के अलावा 243 रेक्स, 480 कुर्सियां, 123 टेबलें और 17 सेट कंप्यूटर और पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। जिनसे 5 हजार 446 विद्यार्थियों को अध्ययन का बेहतर वातावरण मिल पाएगा.
इस पर सीएसआर मद से लगभग 80 लाख रुपए व्यय किए गए हैं. नालबाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अर्पण सेवा संस्थान के क्रियान्वयन सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सिंनजेंटा ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सराहनीय कार्य किया है. आने वाले समय में लगभग 50 विद्यालयों में पुस्तकालय विकास के कार्य करवाए जाएंगे, जिससे बच्चे यहां बैठकर अध्ययन कर सकें. अच्छी किताबें पढ़ने से बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और वे सुयोग्य नागरिक बनकर देश के विकास में भागीदारी निभाएंगे.

नालबड़ी में खोलेंगे बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि नालबड़ी की बालिकाओं के लिए गांव में जल्दी ही उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय खुलवाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से कार्यक्रम स्थल से ही चर्चा करते हुए इसके लिए निर्देशित किया. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि स्कूल स्वीकृति के पश्चात वे इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाएं. सीएसआर मद से यहां भव्य विद्यालय भवन बनाकर संचालन के लिए शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए.

फीता काटकर किया उद्घाटन, सत्रह स्कूलों के प्राचार्यों को सौंपी शिला पट्टिकाएं
इससे पहले केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नालबड़ी में विकसित किए गए पुस्तकालय का लोकार्पण किया. उन्होंने यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत की तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पढ़ रहे एक विद्यार्थी से दूरभाष पर चर्चा की. उन्होंने अन्य सत्रह विद्यालयों के प्राचार्यों को पुस्तकालय उन्नयन कार्य की शिला पट्टिकाएं सौंपी. सिंनजेंटा द्वारा पहले चरण में सिंथल, कानासर, नालबड़ी हाडला रावलोतान, गजनेर, सरह थुंबली, जोगियासन, फूलदेसर, कालू, उदासर, किसनासर, रातडिया, रासीसर, हरिराम बास महादेववाली, तोलियासर, जोरावरपुरा, जोधासर और भोजास में यह पुस्तकालय विकसित किए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामगोपाल शर्मा ने कहा कि सिंनजेंटा के सहयोग से पुस्तकालयों को नया स्वरूप मिला है. इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा. सिंनजेंटा की प्रतिनिधि डॉ. मल्लिका वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सिंनजेंटा की ओर से श्री वैद्यनाथन और अर्पण सेवा संस्था के शुभकरण चौधरी ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया. कार्यक्रम में श्याम पंचारिया, सिंनजेंटा के डॉ. के शिव रवि, अमित चौहान, स्कूल प्राचार्य हरिकिशन मेहरड़ा, सुरजाराम अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में गुमान सिंह राजपुरोहित, किशन गोदारा, महावीर सिंह चारण, छगन प्रजापत, ओम प्रकाश सोनी, श्रीराम रामावत सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मौजूद रहकर भागीदारी निभाई. कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया.