
देश में GST सुधार को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से GST बचत उत्सव का आयोजन, बीकानेर में भी केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अगुवाई में मुख्य बाजार में निकली प्रशासन व GST अधिकारियों की टीम, खंजाची मार्केट से केईएम रोड तक पैदल मार्च कर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने की दुकानदारों-व्यापारियों से मुलाकात, GST सुधार पर बात कर लिया फीडबैक, कहा – हर वर्ग को सीधे तौर पर मिल रहा लाभ, बचत से हर वर्ग में खुशी, वहीं GST के जोनल एडिशनल कमिश्नर कांतिलाल जसोल ने GST बचत उत्सव के आयोजन सहित आमजन को मिलने वाले लाभ पर दी विस्तृत जानकारी.