
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को बीकानेर आएंगे. केंद्रीय मंत्री मेघवाल मेघवाल शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.05 पर बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. तत्पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत कालासर में डिजिटल लाइब्रेरी, खेल मैदान व स्कूल भवन की चार दिवारी का और दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत लाखूसर में पंचायत भवन व पशु चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे. शाम 05 बजे केन्द्रीय मंत्री रविंद्र रंगमंच पर सामूहिक विवाह चैक वितरण व बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम साढ़े 05 बजे केंद्रीय मंत्री मेघवाल का बीकानेर से रवाना होकर रात्रि साढ़े आठ बजे सांगलिया धूनी सीकर पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां भजन संध्या समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम सीकर करेंगे.