राजस्थान में किसानों के नाम पर चल रहा खामोश ब्लैक बिज़नेस – जालोर में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा छापा, तीन खाद-बीज फैक्ट्रियां पकड़ी गईं जहां प्रतिबंधित बायो-स्टिमुलेंट और ब्लैक में बिकता यूरिया मिला. किसानों के लिए 300 रुपये में मिलने वाला यूरिया 600 रुपये में बेचा जा रहा था. सांचौर की फैक्ट्रियों में बिना लाइसेंस उत्पादन और फर्जी पैकिंग का खेल उजागर हुआ. सरकार का स्टॉक आखिर कहां गायब हो रहा है, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा – किसानों के साथ धोखा करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. सभी फैक्ट्रियों के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं. कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. सवाल अब भी वही है – जब स्टॉक है, तो किसान लाइन में क्यों लगता है ? शायद जवाब सिस्टम की जड़ों में छिपा है.
