केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कल शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर रहेंगे. दिल्ली से आज देर रात रवाना होकर प्रातः 4.05 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल यहां केमल फेस्टिवल से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मेघवाल दोपहर 1 बजे जेगला में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वे दोपहर 3 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डायमंड्स लैब का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि 10.20 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
