जैसलमेर से जोधपुर जा रही AC स्लीपर बस में आगजनी की घटना को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जताया दुख, कहा – घटना दुर्भाग्यपूर्ण, निश्चित रूप से हो पूरी जांच, जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी खामी, घटना पर संवदेनशीलता दिखाते हुए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना को दुखद बताते हुए मृतकों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने व मृतकों के परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
