
बीकानेर प्रवास पर आ रहे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सुमित गोदारा बुधवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देंगे. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रातः 11:30 बजे आडसर में 5 करोड़ चार लाख 30 हजार रुपए की लागत से पूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे. दोपहर 1:30 बजे आडसर-रावांसर में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास करेंगे. रावांसर में 225 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन तथा 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास दोपहर 2.30 बजे करेंगे. वे यहां 83 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.
कैबिनेट मंत्री गोदारा सायं 4 बजे नाथूसर में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. सायं 5 बजे कुजटी में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास तथा 95 लाख की लागत से हुए जल जीवन मिशन के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसी श्रृंखला में सायं 6 बजे खारी में 55 लाख रुपए की लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास तथा 185 लाख रुपए के जल जीवन मिशन कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
