
बीकानेर दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता दी का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही देशभर में अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया. पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड स्टेशन भी इनमें शामिल हैं। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं, हरित तकनीक और यात्री-सुलभ संरचना के प्रतीक बनेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने वाली कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और नई योजनाओं की नींव रखी. बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. वहीं, 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया. ये- सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी), चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेल लाइन की आधारशिला रखी. बीकानेर में 7 सड़क परियोजनाएं (4850 करोड़ रुपये की लागत से) राष्ट्र को समर्पित की गई. बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया, साथ ही पाली और झुंझुनू में जल परियोजनाओं की सौगात दी.
