
MLA arrived to visit Seva Ashram
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह ‘सेवा आश्रम’ का अवलोकन किया. विधायक व्यास ने सेवा आश्रम की व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि पर हित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना अत्यंत पुण्यदाई है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य दूसरों के लिए प्रेरणास्पद हैं. इस दौरान विशेष बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
संस्था संचालक भीष्म कौशिक ने संस्था की गतिविधियों और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, किशन चौधरी, किशोर आचार्य, मुरली व्यास, अनुराधा पारीक, मनोज कुमावत, डॉ. ललित सोनी, भावना गौड़, पृथ्वीराज, जाकिर हुसैन, फारिश खान, लक्ष्मी रावत, शशि बाला, गुंजन तंवर आदि उपस्थित रहे.