
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बेनीसर में आज 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया. हेमासर फांटा पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में जीएसएस महत्वपूर्ण साबित होगा. इस जीएसएस के निर्माण से किसानों और आमजन को पूरी बिजली आपूर्ति मिलेगा, जिससे वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है. श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी निरंतर विकास कार्य जारी हैं और लगातार जारी रहेगा.
इस अवसर पर बेनीसर, हेमासर और भोजास गांवों से आए कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली के माध्यम से विधायक सारस्वत का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर भूमि दानदाता सोहन गोदारा, जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, जगदीश पारीक, नौरंगनाथ सिद्ध, महेश राजोतिया, कोझुराम शर्मा, पवन स्वामी, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, मदन सोनी, सीताराम सोनी, पवन इंदौरिया, मोहन नाथ, सुखवीर भार्गव, बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता चंद्रेश यादव सहित बेनीसर से मोहननाथ सिद्ध, सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा, उत्तमनाथ सिद्ध, देवनाथ सिद्ध, श्रवण मेघवाल, भोजास से मालसिंह राजू सिंह राजपुरोहित, हेमासर से अशोक शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
