
MLA Bhati performed Bhoomi Pujan and laid the foundation stone of the sub-district hospital building in Kolayat.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत में बनने वाले उप जिला अस्पताल के भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन शुक्रवार को किया. सोलह बीघा जमीन पर 40.42 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाले नए चिकित्सालय भवन से क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी. शिलान्यास के अवसर पर भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश वासियों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं. साथ ही आधारभूत सुविधाओं में आमूलचूल इजाफा हो रहा है.
विधायक भाटी ने चिकित्सालय भवन तय समय में और श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिविल विंग के अधिकारियों को दिए. क्षेत्र वासियों ने विधायक भाटी का अभिनंदन किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी तथा उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में हाडलां सरपंच जयसिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, बीडीओ वीरपाल सिंह, एनएचएम के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन, प्रभात सिंह भाटी, मधुसुदन पंचारिया, युद्धवीर सिंह भाटी, जेठाराम कुम्हार, किशन सिंह नान्दड़ा, दीपाराम गेधर, नन्दकिशोर पाईवाल, हडमान नाई, राजपाल सिंह राठौड, विनोद शर्मा, रामसिंह भाटी गुड़ा आदि मौजूद थे.
अत्याधुनिक चिकित्सालय भवन में होंगी यह सुविधाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप जिला अस्पताल में भू-तल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण करवाया जाएगा. मोर्चरी भवन व लॉन्ड्री कक्ष, किचन व अंडर ग्राउन्ड वाटर टेंक, ऑवर हेड सर्विस जलाशल, टयूब वैल, मेडीकल कचरे इत्यादि के निस्तारण के लिए बायोमेडीकल वेस्ट का निर्माण करवाया जाएगा. फायर फाईटिंग व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सुविधा व मेडिकल गैस पाईप लाईन सिस्टम के साथ मैनीफॉल्ड कक्ष व एच.टी.मीटर कक्ष का निर्माण करवाया जावेगा. गंदगी व कचरे के निस्तारण हेतु ई.टी.पी. ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा, आधुनिक सुविधा युक्त 2 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के साथ ही बाहरी डवलपमेंट के लिए सीसी रोड व वाहन पार्किंग का निर्माण करवाया जायेगा. भवन की सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरे के साथ कन्ट्रोल सिस्टम भी लगाया जाएगा.