
MLA Jethanand Vyas met Bikaner DRM
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर की सबसे बड़ी समस्या बने रेलवे फाटक से आए दिन आमजन परेशान होता है. पिछले करीब 15 सालों से इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए आवाज उठाई जा रही है जिस पर सरकार के नुमाइंदों की ओर से भरोसा भी दिया जाता रहा है लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं. बीकानेर पश्चिम से पहली बार विधायक बने जेठानंद व्यास ने भी इस समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रण लिया है. इसी के चलते शुक्रवार को विधायक व्यास ने बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान पर गहन मंथन किया. अब जल्द ही इस संबध में रेलवे और प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक आयोजित कर समाधान की ओर कदम बढ़ाया जाएगा.
शुक्रवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार और रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ कोटगेट एवं सांखला रेल फाटकों की समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की. विधायक व्यास ने कहा कि आमजन को रेल फाटक की समस्या का स्थाई समाधान मिले, इस दिशा में रेलवे और राज्य सरकार की विभिन्न इकाईयों द्वारा सांझा कार्यवाही की जाए. उन्होंने दोनों स्थानों पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज एवं अंडर पास के प्रस्तावित नक्शों का अवलोकन किया और कहा कि अंडर ब्रिज बनने की स्थिति में सीवर लाईन और बरसाती पानी का निकास, यूटिलिटी शिफ्टिंग, नालों की समस्या के समाधान सहित प्रत्येक बिंदु की प्रभावी योजना बनाई जाए.
विधायक व्यास ने कहा कि जल्दी ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं यूआईटी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग और बीकेईएसएल के प्रतिनिधियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी. आवश्यकता के अनुसार संयुक्त मौका मुआयना भी किया जाएगा. जिससे मौके पर आने वाली प्रत्येक व्यावहारिक समस्या का समाधान किया जा सके. इस दौरान उन्होंने बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन के विकास, लीलण एक्सप्रेस में एसी कोच की सुविधा प्रारम्भ करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि आमजन को रेल फाटकों की समस्या से निजात मिले, इसके लिए रेलवे संकल्पबद्ध है। रेलवे द्वारा इस दिशा में सकारात्मक तरीके से कार्य किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि विधायक ने गुरुवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ से मुलाकात करते हुए रेल फाटकों की समस्या के समाधान की चर्चा की थी. इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम से मिले. इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता (पश्चिम) एन के शर्मा, निजी सहायक धीरज थानवी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, अमित व्यास भी उपस्थित रहे.