
MLA Jethanand Vyas met BJP State President Madan Rathod
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की. उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के साथ प्रदेश और शहर जिले के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की.
साथ ही आगामी दिनों में होने वाली संगठनात्मक नियुक्तियों में पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता देने के लिए कहा. इस दौरान विधायक व्यास ने प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और नवाचारों के बारे में बताया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली है. बीकानेर विकास प्राधिकरण की घोषणा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ से बीकानेर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.