
बीकानेर में आखातीज पर्व की धूम, रंग-बिरंगी पतंगों से अटा आसमान, युवा-महिलाएं पतंगबाजी का ले रहे लुत्फ, विधायक जेठानंद व्यास ने भी उड़ाई पतंग, आखा तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा – सद्भाव के साथ मनाएं पर्व, चाइनीज मांझे का बहिष्कार कर जीव-जन्तुओं का भी रखें ध्यान, साथ ही प्रेम-भाईचारे के साथ पर्व मनाने की कही बात.