चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, बज्जू सहित जिलेभर में मूंगफली खरीद एवं गलत गिरदावरी को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया सक्रिय होते हुए किसानों की परेशानी को सरकार तक पहुंचाया है. देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने आज जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर जिले में चल रही गलत गिरदावरी और मूंगफली खरीद में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल से फोन वार्ता कर जानकारी ली, डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि मेरी स्वयं की बात गिरदावरी के संबंध में जिला कलेक्टर एवं मूंगफली खरीद पर सहकारिता मंत्री गौतम दक से फोन वार्ता कर इस मुद्दे का शीघ्र समाधान के लिए आग्रह किया. इस अवसर पर पंचारिया के साथ जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित एवं तोलाराम कुकणा भी रहे.

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी ने तुरंत पहल करते हुए बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि से फर्जी गिरदावरी की जांच और दोषी कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत कर मूंगफली खरीद प्रतिशत बढ़ाने की मांग रखी, ताकि किसानों को उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने टीकमचंद बोहरा ( राज फैड) से भी चर्चा कर किसानों को राहत देने के ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट कहा – भाजपा हमेशा किसानों की हितैषी है किसानों के साथ अन्याय किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
