
MLA Meghwal's special event on PM Modi's birthday in Pugal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही हैं. इसके तहत आज पूगल उपखण्ड मुख्यालय पुगल में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक मेघवाल ने केक खिलाया व लड्डू भी बांटे. इसके अलावा विधायक की अगुवाई में महादेव गौशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया गया.
विधायक डॉ मेघवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री व भारत का तीसरा बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कभी कोई घमण्ड नहीं है. वह साधारण कार्यकर्ता बने रहे और आम कार्यकर्ता की तरह जीवन व्यतीत करते है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप उभरे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वभर के सभी राष्ट्राध्यक्ष उनको महत्व देते हैं फिर भी मोदी जी अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का हित देखते हैं उन्होंने गरीब व आम आदमी के हित को देखते हुए जन हितैषी योजनाएं बनाई.
कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष काशीराम जाखड़, सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, मेघराज सोनी, भीम सिंह राठौड़, डुंगरसेन, मनीराम ज्याणी, बच्चन सिंह राठौड़, जसुदान चारण, राकेश सहोत्रा, प्रभु सिंह भाटी, अरविंद वासु, हजारी महाराज, शिव सेवग, हुकुम गिरि सहित प्रमुख लोग शामिल रहे.