
MLA Siddhi Kumari arrived to inspect IGNP Colony
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने आईजीएनपी कॉलोनी क्षेत्र का अवलोकन किया. उन्होंने कॉलोनी क्षेत्र में साफ-सफाई, पार्कों के सौंदर्यकरण, सड़क मरम्मत और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को सुविधाओं के अभाव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कॉलोनी क्षेत्र के सार्वजनिक पार्कों को विकसित किए जाए, जिससे स्थानीय लोगों को प्रदूषण रहित वातावरण मिल सके. कॉलोनी में सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने और स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षेत्र को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने की बात कही. उन्होंने आईजीएनपी के अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दिए कि इन कार्यों की ठोस योजना बनाई जाए. इस दौरान विनोद करोल, मांगीलाल और धर्मपाल डूडी साथ रहे.