
MLA Tarachand Saraswat public hearing
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित विधायक जन सेवा केंद्र पर सोमवार को जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस दौरान पानी, बिजली और सड़क सहित विभिन्न समस्याएं अधिक ग्रामीणों ने रखी. विधायक सारस्वत ने अधिकारियों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया. विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ लेने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि गरीब, महिला, युवा और किसानों सहित प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं. इनकी जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.