
MNREGA Gram Sabha concluded in Gram Panchayat Sinthal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंथल में मनरेगा योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम छः माही ग्राम सभा का आयोजन मनुदेवी बीठू सरपंच की अध्यक्षता में किया गया. ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि वितीय वर्ष दिनांक 1 अप्रेल 24 से 30 सितंबर 24 तक का लेखा-जोखा सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा देखा गया व पढ़कर सुनाया गया.
दल में बीआरपी रामरतन, वीआरपी संजू कंवर, जितेन्द्र सिंह, सरस्वती मारू द्वारा 4.11.24 से 9.11.24 तक लेखों का परीक्षण किया व कार्यों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया, साथ में कनिष्ठ सहायक रामेश्वरलाल ने मौका निरीक्षण करवाया व लेखों ओर व्यय राशि का मिलान करवाया. ग्राम सभा में जिला स्तर से प्रभारी अधिकारी सहायक विकास अधिकारी धर्म चंद घर्ट उपस्थिति रहे. अंतिम में जिला प्रभारी की उपस्थिति में आचार्य द्वारा मनरेगा अंकेक्षण प्रपत्र आंकड़े पढ़कर सुनाए गए.