
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के झझू गांव में फटा मोबाइल, भूराराम कुमावत का मोबाइल जेब में अचानक हुआ ब्लास्ट, हाथ और कपड़े जले, गनीमत रही कि नहीं आई ज्यादा चोटें, मोबाइल के पीछे डाल रखा था आधार कार्ड, जिसके चलते संभवत: गर्म होकर फटा मोबाइल, मोबाइल में होती है लीथियम-ऑयन बैटरी, जो गर्म होकर लीक होने पर फट जाती है, चार्जिंग में लगाकर भी नहीं करें मोबाइल का इस्तेमाल, ना ही चार्ज लगाकर तकिये या किसी के नीचे दबाकर रखें मोबाइल, वर्ना आप भी हो सकते हैं हादसे का शिकार. रिपोर्ट – तीर्थराज बरसलपुर)