
Mother and son died by drowning in trunk
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के लूणकरणसर स्थित दुलमेरा गांव की रोही में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक खेत में महिला गीता देवी बारिश में डिग्गी पर लगी मोटर को ढकने के लिए गई तो फिसलकर डिग्गी में गिर गई. बेटा सुरेन्द्र व पति परताराम बचाने के लिए कूदे. इस दौरान पति तो मोटर का पाइप पकड़कर सकुशल बाहर आ गया लेकिन मां-बेटा जिन्दगी की जंग हार गए और काल का ग्रास बन गए.
मृतक सुरनाना गांव के निवासी हैं जो यहां बंटाई पर खेती करते हैं. दोनो के शवों को आसपास के पड़ोसियों व खेत मालिक ने पानी से निकाल कर लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस अस्पताल पहुंच कर शवों को मोर्चरी में रखवाया व घटना की जांच कर रही है. लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, थाना अधिकारी गणेश बिश्नोई ने लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया जहां दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौप दिया.