
Mufti Saddam honored
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में पंडित धर्म कांटा के पास कलाकार इंडस्ट्री सभागार में नागौरी लोहार समाज व लोहा मंडी की जानिब ने मुफ्ती सद्दाम का महाराजा गंगा सिंह विश्विधालय द्वारा सत्र 2022 के लिए एम.ए. उर्दू मे गोल्डमेडलिस्ट के लिए चयन होने की खुशी के मोके़ पर सम्मान किया गया. जाकिर नागौरी ने बताया यह सम्मान बीकानेर ही नहीं देश भर के नागौरी लोहार समाज के लिए खुशी का पल है. हमारे समाज में मुफ्ती सद्दाम पहले व्यक्ति है जिन्होंने यह एजाज प्राप्त किया. उपस्थित सभी लोगों ने मुफ्ती सद्दाम के उज्जवल भविष्य की कामना की व सम्मान किया.
नागौरी लोहार समाज व लोहा मंडी के लोगों द्वारा मुफ्ती सद्दाम का साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया. इस प्रोग्राम हाजी कलाकार, अय्यूब चौहान, हाजी युनूस, हाजी अय्यूब, हाफिज अब्दुल रहमान, मुस्तकीम कलाकार, आमीन भोजावत, जाकिर नागौरी, इमरान चौहान, इंजिनियर इमरान, नूर नागौरी, रऊफ राठौड़, सैयद मेहमूद, शकील ठठेरा, सद्दाम हुसैन, इमरान कलाकार, न्यामत अली रोल वाला, मोहम्मद युसूफ, शमशुद्दीन पजागिर, हसन भिस्ती आदि उपस्थित रहे.