
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया बीठनोक निवासी असगर की हत्या का आरोप, पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे लगाया धरना, अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव लेने की कही बात, मृतक के मामा कोजे खां ने बताया कि घर में थी शादी तो अपने बीवी-बच्चों को लेने घर से निकला असगर नहीं पहुंचा वापस, बस मौत की मिली सूचना, हमें पूरा शक कि असगर की हुई है हत्या, पुलिस पूरे मामले में जांच कर जल्द अज्ञात आरोपियों को करे गिरफ्तार.
