
बीकानेर शहर में हुए सनसनीखेज दंपत्ति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. किराए पर रहने वाले युवक अरुण ओझा हत्या का मास्टरमाइंड निकला. उसी ने ही अपनी प्रेमिका और एक अन्य साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में गठित विशेष टीम Adsp सौरभ तिवारी, सीओ श्रवणदास, SHO मुक्ताप्रसाद बिजेंद्र शीला SHO कोतवाली जसवीर, ASI दीपक यादव को इस जघन्य वारदात में सफलता मिली. गिरफ्त में आए आरोपी अरुण, उसकी प्रेमिका प्रिया, और रोहित ने लिव-इन में रहते हुए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या का मकसद लूट था। घटना के बाद आरोपियों ने संपत्ति और अन्य सामान लूट लिया. जांच में यह भी सामने आया है कि इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है.
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने वारदात पर खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग दंपति की किरायेदार अरूण ओझा ने अपनी प्रेमिका प्रिया व रोहित के साथ मिलकर की हत्या थी. 13 जुलाई को हत्या करने के बाद मकान को बाहर से ताला लगाकर ये फरार हुए थे. पुलिस ने कड़ी मेहनत कर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद निवासी तीनों हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की 7 टीमों ने 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया, मामले में एएसपी सौरभ तिवारी, थानाधिकारी विजेन्द्र सिला, विक्रम तिवारी, विश्वजीत सिंह, जसवीर और साइबर सेल के दीपक यादव की अहम भूमिका रही है.
