बीकानेर में पहलगाम हमले के ख़िलाफ़ मुस्लिम सड़कों पर, दहशतगर्द मुर्दाबाद के लगाए नारे, बोले मासूमों की हत्यारो को सजा मिले, पीड़ितो को मिले न्याय, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रात की बजाय दिन में हमला करे ताकि संदेश जाए, हिंसा के ख़िलाफ़ क़ुरान के संदेश की तख्तियां लिए थे मुस्लिम, मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी सहित कई मांगे भी, मुस्लिम समाज के युवाओं बुजुर्ग और महिलाओं ने इस पैदल मार्च में लिया हिस्सा, अल फुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट की अगुवाई में हुआ मार्च, जावेद ख़ान, मकसूद अहमद, मजीद खोखर, डॉ. हैदर अलीबेग, फिरोज भाटी, उस्मान गनी सहित कई मुस्लिम नेता हुए शामिल.