
बीकानेर जिले की नापासर नगरपालिका क्षेत्र में ये क्या हो रहा, पालिका प्रशासन ने 50 बीघा गोचर भूमि को बना दिया कचरे व गंदगी का डंपिंग यार्ड, कभी गायों के चरने की 50 बीघा गोचर आज नापासर नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते हो गई बंजर, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप – पिछले लंबे समय से नगरपालिका के वाहन गांव की पूरी गंदगी और कचरा गोचर भूमि में फेंक रहे, कई बार नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अलका बुरड़क को दी गई शिकायत लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई, नापासर वासियों ने पूछा – एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर साल लाखों रुपये सफाई के नाम पर जा रहे खर्च तो दूसरी ओर जिम्मेदार खुद ही लगा रहा मिशन के उद्देश्य पर बट्टा, इधर गोपालकों में भी भारी आक्रोश, विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन की दी गई चेतावनी, बता दें कि नापासर में बदहाल सफाई व्यवस्था पर खुद पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर लगा चुके हैं फटकार.
