
बीकानेर जिले के नापासर कस्बे से आई इंसानियत को शर्मसार करने व झकझोरने वाली तस्वीर, अंतिम यात्रा के आड़े आया कीचड़ भरा रास्ता, रोकनी पड़ी अर्थी, फिर बेबस लोग कीचड़ में से ही अंतिम यात्रा लेकर निकले, उत्तरादा बास में 80 वर्षीय वृद्धा चेना देवी के अंतिम संस्कार से जुड़ा है मामला, स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बनी स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का सबब, लोगों में जिम्मेदारों को लेकर भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने मांग – तुरंत दुरुस्त किया जाए श्मशान भूमि तक जाने वाला रास्ता.(तीर्थराज बरसलपुर)