
बीकानेर जिले में नोखा नगरपालिका वार्ड परिसीमन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर का आरोप, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर दर्ज करवाई आपत्ति, झंवर ने कहा- ‘राजनीतिक स्वार्थ के चलते घालमेल, नियमों और आंकड़ों की खुली अवहेलना की गई, 4 ब्लॉकों की जनसंख्या को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, वहीं 37 ब्लॉकों में आवश्यकता से अधिक जनसंख्या जोड़ दी, अधिकांश वार्डों में 5 से 7 पॉकेट बनाए, जनता हो रही भ्रमित, किसको किस वार्ड में मतदान करना है ये भी साफ नहीं.
नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने का आरोप – प्रारूप ‘ख’ में 2011 की जनगणना के आंकड़ों के साथ गंभीर छेड़छाड़ की गई है, अधिकारियों ने 4 ब्लॉकों की जनसंख्या को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, वहीं 37 ब्लॉकों में आवश्यकता से अधिक जनसंख्या जोड़ दी, 22 ब्लॉकों में कम जनसंख्या दर्शाई गई, अनुसूचित जाति के ब्लॉकों में भी इस प्रकार की गड़बड़ी, जानबूझकर अधिक और कहीं कम जनसंख्या जोड़ी गई, समाज के इस संवेदनशील वर्ग के साथ बड़ा अन्याय नपा अध्यक्ष ने मांग की कि इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए, जिला स्तर पर एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित हो