
National Lok Adalat organized offline in Khajuwala
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑफ लाइन आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए खाजूवाला न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी भांभू, तहसीलदार कमलेश सिंह मेहरिया व अधिवक्ता इदरीश अहमद कुरैशी सदस्य की बैंच गठित की गई. मजिस्ट्रेट साक्षी भांभू की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारान द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 49 प्रकरणों का आपसी समझाईश व राजीनामा से निस्तारण कर प्री-लेटिगेशन के 31 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा के आधार पर किया गया. वहीं इस राष्ट्रीय लोक में कुल 85,74,464 रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए. इस दौरान न्यायालय के कर्मचारी शाह नवाजिश, महेंद्र बिश्नोई, प्रेम रतन, अमीर हसन, सुनील सुथार, खेमचंद तथा बार एसोसिएशन खाजूवाला के सचिव हंसराज बिश्नोई व अन्य सदस्य अधिवक्तागण सहित एसबीआई शाखा, पूगल, खाजूवाला, पीएनबी, आरएमजीबी, बड़ोदा बैंक व बिजली विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.