
NCB is going to open a field office in Sri Ganganagar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर संभाग में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए दिन नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आती है. बीएसएफ और बीकानेर रेंज पुलिस की चौकसी के चलते सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेराइन तस्करी की घटनाओं पर कार्रवाई की जाती है. कई तस्करों और नशीले पदार्थों की डिलीवरी लेने वाले बदमाशों की भी धरपकड़ की जा रही है. अब भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जल्द नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कार्यालय खुलने जा रहा है. जिसके पास और ज्यादा प्रभावी कार्रवाई अंजाम दी जा सकेगी और इन वारदातों पर अंकुश लग सकेगा.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो निदेशक घनश्याम सोनी ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीम पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फील्ड ऑफिस खोलने को हरी झंडी दे दी है. अब जल्द ही भारत-पाक बॉर्डर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का फील्ड ऑफिस खुलेगा. भारत सरकार के गृह मंत्रालय से श्रीगंगानगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का फील्ड ऑफिस खोलने की स्वीकृति मिल गई है. एनसीबी की ओर से श्रीगंगानगर में फील्ड ऑफिस खोलने का प्रस्ताव दिया गया था. जिस पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है. अब सभी एजेंसियों के साथ को-ऑर्डिनेशन करके सीमा पार से ड्रोन के जरिए की जाने वाली नशे की तस्करी पर अंकुश लग सकेगा. बता दें कि सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से ज्यादातर पंजाब ड्रोन से तस्करी होती रही है. जिसमें श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले के अलावा बीकानेर के खाजूवाला में तस्करों का मूवमेंट बढ़ा है. अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के फील्ड ऑफिस खुलने के बाद तस्करों के इसी मूवमेंट को तोड़ना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का लक्ष्य रहेगा.