
भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने एक बार फिर ऐसे नाम का ऐलान करके सबको चौंकाया है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर सीपी राधाकृष्णन हैं कौन –

दरअसल, सीपी राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. बता दें कि बीजेपी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तमिलनाडु से वास्ता रखते हैं. उनका पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुस्वामी राधाकृष्णन है और उनका जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. साल 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद से सीपी राधाकृष्णन राज्य के 21वें राज्यपाल बने थे. उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने का फैसला बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में ही सीपी राधाकृष्णन के नाम पर अंतिम मुहर लगी है.