बीकानेर के क्यूमैक्स हॉस्पिटल ने नवजात और नियोनेटोलॉजी चिकित्सा में रचा इतिहास, 26 सप्ताह के 680 ग्राम वजनी नवजात को दिया नया जीवन, 55 दिनों के इलाज के बाद नवजात का वजन करीब डेढ किलो और एकदम स्वस्थ, बीकानेर शहर में अब तक की अपनी तरह की पहली और अनोखी घटना, इस दुर्लभ और जटिल केस का इलाज क्यूमैक्स हॉस्पिटल की अनुभवी नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. खुर्शीदा खान और उनकी टीम की निगरानी में हुआ, सांस लेने में तकलीफ के साथ पहुंचे बच्चे का कई चुनौतियों के साथ NICU में विशेष निगरानी, पोषण, संक्रमण नियंत्रण और मेडिकल सपोर्ट के माध्यम से हुआ इलाज, स्वस्थ हुए नवजात के परिजनों ने डॉ. खुर्शीदा खान सहित टीम का जताया आभार.

