
New SHO of Chhatargarh and Pugal police station took over
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में खाजूवाला सीओ सर्किल के दो थानों के नए थानाधिकारियों ने आज पदभार संभाला. जिसमें पूगल में SHO पवन सिंह और छतरगढ़ में SHO भजनलाल ने पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालने के बाद दोनों SHO ने कहा कि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. बता दें कि छतरगढ़ SHO भजनलाल पहले दंतौर थानाधिकारी रह चुके हैं. इस दौरान उनके काम को स्थानीय लोगों ने तो सराहा ही था वहीं वे विभाग में भी काफी चर्चित हुए थे. भजनलाल ने नशीली टैबलेट व अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ ताड़बतोड़ कार्रवाई की थी.