
Newly appointed SP Kavendra Sagar's plan to curb crime
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस के नए कप्तान आईपीएस कावेन्द्र सिंह सागर ने बुधवार पदभार ग्रहण किया. 2015 बैच के IPS कावेन्द्र सागर ने बीकानेर के 27वें जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है. इससे पहले वे कोटा व बांसवाड़ा में एसपी रहने के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी रह चुके हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी सागर ने चार लाइन न्यूज़ से बातचीत करते हुए पहली प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर विस्तार से बात की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर तरह के अपराध रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर और बेहतर पुलिसिंग बनाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य पर भी बीता की.
एसपी कावेन्द्र सागर ने कहा कि जिले में नशे की तस्करी, गैंगस्टर मूवमेंट व संगठित अपराधों को रोकने पर खास फोकस रहेगा. पुलिस बेड़े के लिए साफ संदेश देते हुए कहा कि परिवादी की जायज समस्या पर हर संभव मदद हो और काम में लापरवाही करने वाले स्टॉफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने शहर में गश्त बढ़ाने, सूचना तंत्र मजबूत करने के अलावा बॉर्डर इलाकों में खास तरह से टीमें बनाकर निगरानी की बात कही. वहीं जिले में अवैध खनन पर कहा कि अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर उचित कार्रवाई की जाएगी. जहां भी पुलिस की जिम्मेदारी बनेगी, उसे निष्ठापूर्वक धरातल पर उतारा जाएगा.
इसके अलावा जिले में आए दिन होती सड़क दुर्घटनाओं के संबध में भी एसपी कावेन्द्र सागर ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और लूप हॉल्स पर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस की टीम हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगी. नशे में वाहन चालन पर भी खास तरह से निगरानी रखी जाएगी. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के साथ-साथ तेज गति-ओवरलोड वाहनों को भी हाथोहाथ सीज किया जाएगा.