
Nirmala Godara-Anjana Rathore went on a bike tour to India
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – महिला सशक्तिकरण व मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए स्क्रीन टाइम कम करने का देशभर में संदेश देने के उद्देश्य से बीकानेर की दो बेटियां भारत भ्रमण की यात्रा पर निकली हैं. बीकानेर की बेटी निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ ने विश्व की सबसे ऊंची बाइक राइडिंग स्पॉट उमलिंग्ला पर जा कर अपना पहला कीर्तिमान बनाया और अब 35,000 किलोमीटर की भारत यात्रा पर निकल पड़ी हैं. दोनों ने बताया कि उनका मिशन सिर्फ यात्रा करना नहीं है, बल्कि स्क्रीन टाइम को कम करने और महिला सशक्तिकरण का संदेश देना भी है. दोनों 90 दिनों में 35 हजार किमी सफर तय करेंगी और इनका पहला पड़ाव दिल्ली में होगा.
बीकानेर की दोनों बेटियों के इस यात्रा पर रवानगी से पहले शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल पर दोनों का साफा पहनाकर व फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया. उदयरामसर सरपंच हेमंत सिंह यादव, रिटायर्ड फोजी बीरबल मूण्ड, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा, एडवोकेट रामरख सियाग सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दोनों बेटियों को शुभकामनाएं दी. वहीं बीकानेर जाट छात्रावास के आगे छात्रावास संचालक भीखाराम सांगवा की अगुवाई में भी निर्मला गोदारा व अंजना राठौड़ दोनों बेटियों का भी भव्य स्वागत किया गया.