
बीकानेर जिलेभर में मानसून की अच्छी बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों में खुशी का माहौल है तो वहीं शहर व कस्बों में बारिश के साइड इफेक्ट्स भी देखे जा रहे हैं. जिले के नोखा कस्बे में बारिश के बाद सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है. बरसाती पानी से हुए जलभराव से सड़कें जगह-जगह उधड़ गई हैं. हालात ये है कि यहां चलना भी मुश्किल हो गया है. कस्बे में मुख्य मार्गों पर गड्ढे व कीचड़ से स्थानीय नागरिक जूझ रहे हैं. कई मार्गों पर तो दुपहिया वाहन लेकर या पैदल निकल ही नहीं सकते हैं. कस्बे में नवली गेट क्षेत्र के मुख्य मार्गों व आसपास की गलियों, पींपली चौक के पास एसबीआई बैंक वाली गली, बागड़ी अस्पताल के आसपास के क्षेत्र की गलियों सहित मुख्य मार्गों के हालात बहुत बुरे हो रखे हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि बरसाती पानी की निकासी के साथ-साथ गड्ढे भरकर लोगों को राहत दें.
