
बीकानेर पुलिस की से वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर बाइक चोर को दबोचा और इनसे 24 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का चोर है. जो कि गाडिय़ों की चोरी करता था. जिसके बाद उसके चैसिस नंबर घिसकर दूसरे फर्जी आरएसी बनाकर बेचने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी से बीकानेर, नोखा, नागौर सहित अनेक जगहों की बाइक को जब्त किया है.

नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शातिर बाइक चोर के पास से विभिन्न जिलों से चोरी हुई 24 बाइक जब्त की है. इस सम्बंध में 9 अप्रैल को श्यामसुंदर नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बाइक विश्वकर्मा मंदिर के आगे से चोरी कर ले गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी. पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों और संदिग्ध की सूचना एकत्रित कर कांकरिया चौक के रहने वाले गणेश प्रजापत को डिटेन किया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान गणेश ने बाइक चोरी की वारदात को कबूल किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 24 बाइक को जब्त किया है. वहीं कई अन्य गाडियां भी बरामद होने की संभावना है. कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अमित स्वामी, नरेश कुमार, खुशराज, तेजाराम, हरिचरण, रामेश्वरलाल, पवनसिंह, तेजाराम शामिल रहें.

