
Nokha police caught two wheeler and mobile thief
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में जिलभर में वाहन व मोबाइल चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई वारदातों का खुलासा कर चोरी किये गए वाहन और मोबाइल बरामद भी किये हैं. इसी क्रम में नोखा पुलिस ने 7 दुपहिया व 14 मोबाइल बरामद कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया है.
नोखा पुलिस के अनुसार आरोपी कस्बे का ही निवासी मुकेश पुत्र दानाराम सांसी है जिसके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी के अलावा 13 एंड्रॉयड व एक कीपैड मोबाइल की बरामदगी की गई है. पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी ने सारे मोबाइल फोन NH 62 बाईपास चौराहे के समीप एक खड्डे में छुपा रखे थे. नोखा पुलिस ने आरोपी मुकेश को लखारा शिव मंदिर के पास से दबोचा और उसकी निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी.