
बीकानेर जिले के नोखा उपखंड मुख्यालय पर पिछले काफी समय से पीने के लिए नहर के मीठे पानी का प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद कस्बे की सभी प्रमुख सड़क टूटी हुई है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा सड़कों को बनाने में कोई रुचि नहीं दिखाने पर अब आमजन भी भारी परेशानी से दुखी होकर आपसी सहयोग से सड़कों का निर्माण शुरू करवाने लगे हैं. कस्बे के कटला चौक के पास स्थित गली में 20 फिट चौड़ी है लगभग 300 फीट लंबी है वहां के सभी दुकानदारों द्वारा आपसी सहयोग से सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है ताकि वह निवास करने वाले बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और दुकानदार कम से कम अपने घर और दुकान में आराम से आ जा सके. इसमें लगभग दो लाख से ज्यादा की लागत आएगी.
नोखा में पहली बार स्थानीय निकाय पर निर्भर न रहते हुए लोगों ने यह पहल शुरू की है. सीसी रोड़ बनने की सूचना मिलने के बाद अब दूसरे क्षेत्रों में भी रहने वाले लोग अपने घरों के आगे सड़क बनाने के लिए सोचने लगे हैं. आर्थिक राशि एकत्रित करके सामूहिक रूप से सड़क बनाने की बात सुनने के बाद लोग मौके पर सड़क का निर्माण कार्य देखने को पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क को टूटे हुए 2 साल से ज्यादा समय हो गया और सड़क पर बरसात के कारण 2 से 3 फीट गहरे गड्ढे पड़ गए और उन में बारिश का पानी भरा रहने के बाद दुकानदारों ओर वहां निवास करने वाले लोगों में आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया. उन्होंने नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से सड़क सही करवाने और गड्ढे भरवाने की मांग की लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं देने पर सभी स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक सहयोग से ही सड़क बनाने का फैसला किया और बाजार में नई सीसी रोड बनानी शुरू हुई है.
