
Nokhda's student Umesh is first in the whole state
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में कोलायत के नोखड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखडा की छात्रा उमेश पुत्री पूनमचंद ने राज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्यार्थी सृजनात्मक प्रतियोगिता में निबंध में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर बीकानेर जिले और विद्यालय का मान बढ़ाया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और बोर्ड सचिव की ओर से उमेश को पुरस्कार में दी गई 11 हज़ार रूपये नगद राशि संस्था प्रधान सहित शाला स्टाफ में हर्ष और उल्लास का माहौल. 9 सालों बाद जिले से कोई विद्यार्थी रहा विजेता.