
Now cyber thugs have also caught Anupgarh collector
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बढ़ती तकनीक के साथ साइबर ठगी करने वाले बदमाश भी अपडेट होते जा रहे हैं. इन दिनों साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच अब कलेक्टर साहब के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें साइबर ठगों ने एक मोबाइल नंबर से कलेक्टर की पत्नी के साथ फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बनाया और लोगों से रूपए ऐंठने शुरू कर दिये. मामला सामने आने के बाद अब साइबर टीम गहनता से जांच में जुटी है.
मामला अनूपगढ़ के जिला कलेक्टर अवधेश मीणा से जुड़ा हुआ है जिसमें साइबर ठगी करने वाले बदमाशों ने जिला कलेक्टर और उनकी पत्नी की फोटो डीपी के रूप में लगाई गई और फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी के बदमाश हैकर ने मीणा के कॉन्टेक्ट लिस्ट में से लोगों को मैसेज भेजने शुरू कर दिए. जिसमें रूपए मांगे जाने लगे. मामले का पता जब कलेक्टर मीणा को लगा तो साइबर टीम को शिकायत दी गई. मामले पर अवधेश मीणा ने कहा कि यह एक फेक अकाउंट बनाकर किया जा रहा है. साइबर टीम को शिकायत दी गई है और मामले में कार्रवाई करवाई जा रही है.