
Now roads will improve in Khajuwala Municipal Area
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के खाजूवाला से विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगरीय निकायों में होने वाली सड़क निर्माण के तहत खाजूवाला नगर पालिका क्षेत्र में 2 हजार 230 मीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की है. इसके अलावा खाजूवाला क्षेत्र में खुलेंगे पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र, उप जिला अस्पताल के लिए जमीन हुई निःशुल्क आवंटित व पूगल क्षेत्र को एक स्कूल भी मिला है. खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने चार लाइन न्यूज़ को पूरी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है.
विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि नगर पालिका खाजूवाला में हॉस्पिटल रोड से तेरापंथ भवन की ओर साढ़े चार सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए 27 लाख, वार्ड 5 में वोडाफोन टावर से लेकर श्याम बाबा के मंदिर तक 650 मीटर लंबी सड़क के लिए 18.85 लाख, वार्ड एक में जगमाल सिंह के घर से वार्ड 3 में मैना सोमारी के घर तक ढाई सौ मीटर लंबी सड़क के लिए 7.50 लाख, वार्ड 13 में रोहताश वकील के घर से सुरेंद्र गुलगुलिया के घर तक 100 मीटर लंबी सड़क के लिए 6 लाख, साहू कटला वार्ड 10 में जगदीश बोड़ा के घर तक 200 मीटर सड़क निर्माण के लिए 12 लाख, छगन नायक के घर से निरंकारी भवन होते हुए मुख्य सड़क तक 200 मीटर सड़क निर्माण के लिए 6 लाख, रघुवीर सहारण के घर के पास वाले टावर से सीमाजन होते हुए सर्व कुमार धर्मशाला तक 200 मीटर सड़क निर्माण के लिए 5.85 लाख, महावीर गुर्जर की दुकान से भूपेंद्र के घर तक 130 मीटर सड़क निर्माण के लिए 7.80 लाख तथा करणा राम जाखड़ की दुकान से मिस्त्री मार्केट होते हुए मुख्य सड़क तक डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए 9 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
खाजूवाला क्षेत्र में खुलेंगे पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र
विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला के चक 3 केवाईडी, बीछवाल दो भाटों का बास, देवासर, लाघासर और तीन सीएचडी में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में उनकी अभिशंसा पर यह केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.
पूगल क्षेत्र को मिला एक स्कूल
इसी श्रृंखला में विधायक की अभिशंसा पर खाजूवाला के लिए एक राजकीय विद्यालय भी स्वीकृत किया गया है. डॉ. मेघवाल ने बताया कि पूगल के शिवनगर के छह बीएम में नया राजकीय विद्यालय प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिवर्तित बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई घोषणा के तहत विद्यालय स्वीकृत किया गया है.
उप जिला अस्पताल के लिए जमीन हुई निःशुल्क आवंटित
खाजूवाला विधायक के प्रयासों से खाजूवाला में उप जिला अस्पताल भवन बनाने के लिए भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है. विधायक ने बताया कि यह भवन खेल स्टेडियम के पास बनेगा. इसके लिए उपनिवेशन विभाग द्वारा भूमि आवंटन की मंजूरी दे दी गई है. खाजूवाला स्थित 8 केजेडी-ए के मुरब्बा नंबर 82/11 में करीब 4 हेक्टेयर भूमि पर यह अस्पताल बनाया जाएगा.