
NSUI imposed lockout on Pugal College
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा प्रदेशभर में आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान धरना व विरोध प्रदर्शन कर सरकार से छांत्र चुनाव बहाली की मांग की जा रही है. बीकानेर जिले के पूगल राजकीय महाविद्यालय में भी एनएसयूआई की ओर से सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय पूगल में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद तहसीलदार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन करने के दौरान एनएसयूआई के खेमाराम भींचर, सावरलाल भादु, खेताराम गोदारा, हुक्माराम भींचर, सुनील रिनवा, पेमाराम बुढिय़ा, सवाई बुडिय़ा, भुपेंद्र भादु, सिकु परिहार, जसवंत सुथार, अभिषेक जोशी, भरत आदि छात्र नेता उपस्थिति रहे.